बारुईपुर (पश्चिम बंगाल), चार अगस्त पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर कस्बे के बाजार में मंगलवार को तड़के भीषण आग लगने से सौ से अधिक दुकानें जल गईं।
अधिकारियों ने बताया कि बारुईपुर कचहरी बाजार में कपड़े के एक गोदाम में देर रात करीब 2 बजे आग लगी और कुछ ही मिनटों में यह पूरे बाजार में फैल गई।
यह भी पढ़े | कठुआ में बन रहा बायो टेक पार्क, पौधों के औषधीय गुणों पर किये जाएंगे शोध.
दुकान मालिकों ने आरोप लगाया कि दमकलकर्मी मौके पर देर से पहुंचे जिसके कारण आग तब तक और अधिक फैल चुकी थी।
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में दो दमकल गाड़ियों भेजा गया था लेकिन जब आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं तब 11 और भेजी गईं।
यह भी पढ़े | लद्दाख के लोगों के लिए बड़ी राहत, एक साल में बदल गई वहां की तस्वीर, 24 घंटे मिल रही बिजली.
उन्होंने बताया कि आग पर सुबह करीब 7 बजे काबू पा लिया गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया एक प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग बिजली के शॉर्ट-सर्किट होने के कारण लगी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)