देश की खबरें | मेरे कार्यकाल में असम में 99,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की गईं: हिमंत

गुवाहाटी, 13 अगस्त असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि उनके कार्यकाल में 99,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं और उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे के अनुसार एक लाख नौकरियों का आंकड़ा दो महीने के भीतर हासिल कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा अगले वर्ष 'बोनस' के रूप में 50000 अन्य नियुक्तियां की जाएंगी।

शर्मा ने गुवाहाटी में 1,127 नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा, "जब हम सत्ता में आए थे, हमने वादा किया था कि हम एक लाख नियुक्तियां देंगे। आज हमने 99,097 नियुक्तियों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुझे यकीन है कि इस महीने या अगले महीने में हम एक लाख नियुक्तियों का आंकड़ा छू लेंगे।"

शर्मा ने दावा किया कि अगले वर्ष 50000 अतिरिक्त नौकरियां प्रदान की जाएंगी, जो वादा किए गए एक लाख नियुक्तियों के अतिरिक्त एक 'बोनस' होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि नियुक्तियां अत्यंत पारदर्शी तरीके से की जा रही हैं तथा सरकारी कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया भी पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त बनाई जाएगी।

शर्मा ने कहा, "हम दो अक्टूबर को एक 'पोर्टल' शुरू करेंगे जिससे कर्मचारी पारस्परिक या समूह तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे तबादला प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी हो जाएगी।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)