मुम्बई, आइ मई महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन के 98,774 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 19,082 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।
मंत्री ने कहा कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करना) के तहत कम से कम 98,774 अपराध दर्ज किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में 62 अधिकारियों समेत 557 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों पर हमले की करीब 190 घटनाएं सामने आयीं जबकि इन मामलों में 686 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गृहमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस विभाग ने इस लॉकडाउन के दौरान आपात सेवाओं के लिए काम कर रहे लोगों को तीन लाख से अधिक पास जारी किये।
उन्होंने कहा कि प्रशासन से 2,26,236 से अधिक लोगों को पृथक-वास में भेजा है। 653 लोगों को पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पकड़ा गया है तथा लॉकडाउन के दौरान पुलिस हेल्पलाइन 100 पर कुल 86,246 कॉल किये गये।
देशमुख ने कहा कि अवैध आवागमन को लेकर कम से कम 1286 मामले दर्ज किये गये तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 55,148 वाहन जब्त किये गये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)