कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि केन्द्र ने अभी तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 97.79 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई है. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अभी 8.43 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं, जिसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं.
उसने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने से वे बेहतर योजना बना सकते हैं तथा टीकों की आपूर्ति श्रंखला भी व्यवस्थित रहती है. यह भी पढ़ें : Benefits of Eating Pumpkin Seeds: पीसीओएस वाली महिलाओं के लिए कद्दू के बीज खाने के फायदे
मंत्रालय ने कहा कि निशुल्क और सीधी खरीद श्रेणी के तहत अभी तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 97.79 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर केन्द्र उनका समर्थन करता रहा है.