नयी दिल्ली, 14 नवंबर : दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि आगामी छठ पूजा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 900 से अधिक घाट तैयार किए गए हैं और श्रद्धालुओं को तंबू, रोशनी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें व्रती उपवास करती हैं और अंतिम दो दिन सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ देते हैं . यह भी पढ़ें : सट्टेबाजी ऐप मामले में असम के मुख्यमंत्री का बघेल पर हमला, कहा- भगवान महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे
भारद्वाज ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘इस साल दिल्ली सरकार ने 900 से अधिक छठ घाट तैयार किए हैं. श्रद्धालुओं के लिए तंबू, रोशनी और ध्वनि की व्यवस्था की जाएगी. हम चाहते हैं कि श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव हो.’’