देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाई गई 7,500 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन
Corona

नयी दिल्ली, 31 मई रेलवे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के जरिए 7,500 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों ने 37 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 टन भार के साथ ऑक्सीजन पहुंचाने की शुरुआत की थी।

रेलवे ने कहा कि इन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से देशभर में अब तक 1,304 टैंकरों में 21,939 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

विभिन्न राज्यों को राहत पहुंचाने के लिए 321 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ जहां अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं, वहीं 11 अन्य ट्रेन 46 टैंकरों में 827 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर रास्ते में हैं और अपने गंतव्यों की ओर जा रही हैं।

रेलवे ने कहा कि हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु में दो-दो हजार टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के जरिए 7,500 टन से अधिक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

इस बीच, रेलवे ने यह भी कहा कि 269 स्टेशनों पर इंटरनेट आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की है जिसमें 30 दिन तक फुटेज सुरक्षित रखी जा सकती है।

इसने कहा कि 31 और स्टेशनों पर काम प्रगति पर है जो जल्द पूरा होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)