नयी दिल्ली, 30 जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 टीके की 73 लाख से अधिक खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है, जबकि 24,65,980 से अधिक खुराक उन्हें अगले तीन दिन के भीतर प्राप्त हो जाएंगी।
भारत सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 32,13,75,820 खुराक मुफ्त चैनल और प्रत्यक्ष राज्य खरीद के माध्यम से प्रदान की गई हैं।
बुधवार सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से बर्बादी सहित कुल खपत 31,40,75,654 खुराक है।
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 टीके की कुल 73,00,166 खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है। उसने कहा, ‘‘इसके अलावा, टीके की 24,65,980 से अधिक खुराक प्रक्रिया में है और यह उन्हें अगले तीन दिन के भीतर प्राप्त हो जाएंगी।’’
केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोविड-19 टीकाकरण के तहत सभी के लिए टीके का नया चरण 21 जून को शुरू हुआ था। अधिक टीकों की उपलब्धता के जरिये टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)