नयी दिल्ली, 11 अप्रैल देश में कोविड-19 के कुल मामलों में 70.82 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज पांच राज्यों से हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में महामारी की शुरूआत होने के बाद से पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 11,08,087 हो गई है और देश में संक्रमण के कुल मामलों का यह 8.29 प्रतिशत है।
चौबीस घंटे की अवधि में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 61,456 की वृद्धि दर्ज की गई है।
मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन मरीजों का 48.57 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में है।
मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा 10 रज्यों में कोविड-19 के प्रतिदिन के मामलों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। चौबीस घंटे की अवधि में सामने आये नये मामलों में 80.92 प्रतिशत इन राज्यों से हैं।
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के 1,52,879 नये मामले सामने आये हैं, जो 24 घंटे की अवधि में किसी एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
महाराष्ट्र में 55,411, छत्तीसगढ़ में 14,098, उप्र में 12,748 नये मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)