देश की खबरें | अब तक कोलकाता पुलिस के 650 के अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

कोलकाता, 16 जुलाई कोलकाता पुलिस के 650 से ज्यादा कर्मी पिछले चार महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 512 कर्मचारी उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और शेष का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा- राज्य में कोरोना से ठीक हुए लोगों का डाटा बैंक तैयार करने का निर्णय लिया गया है : 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इनमें में कुछ को घर में पृथक-वास की सलाह दी गई है।

कम से कम दो कर्मचारियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर आप नेता राघव चड्ढा बोले- कांग्रेस वेंटिलेटर पर, राज्य दर राज्य बेच रही अपने विधायक.

उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस यातायात विभाग के 16 कर्मचारियों में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से कुछ लालबाजार स्थित मुख्यालय में पदस्थ थे। शेष चारू बाजार और इनटैली पुलिस थाने में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि सभी 16 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘हमने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों से सामाजिक दूरी बनाने और सुरक्षा उपायों का पालन करने को कहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)