बेंगलुरू, 20 अप्रैल कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 408 हो गयी है, इस बीच प्रदेश कैबिनेट ने जारी लॉकडाउन में तीन मई तक किसी प्रकार की राहत नहीं देने का निर्णय किया है ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के कुल मामले 408 हैं । इनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 अन्य मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश के कुल 380 सक्रिय मामलों में से :एक गर्भवती महिला समेत: 378 लोग चिन्हित अस्पतालों के पृथक केंद्र में भर्ती हैं जबकि दो मरीजों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है ।
कोरोना वायरस के लिये प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री एस सुरेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार सभी जिलों में ऐसे मरीजों की पहचान कर रही है जिन्हें सांस लेने में कठिनाईं और इंफ़्लुएंज़ा जैसी बीमारी से पीड़ित हैं ।
उन्होंने बताया कि जिन अस्पतालों ने ऐसे मामलों की जानकारी नहीं दी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि मरने वाले 16 मरीजों में से 80 प्रतिशत वे लोग हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और उनमें से 11 का श्वसन में दिक्कत संबंधी इतिहास था ।
मंत्री ने लोगों से अपील की कि जिन लोगों को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं वह तत्काल चिन्हित अस्पताल में जायें । उन्होंने कहा कि अधिकतर मौत उन मामलों में हुयी जिनमें लोग अंतिम अवस्था में अस्पताल से संपर्क किया ।
उन्होंने यह भी कहा कि सांस लेने में दिक्कत वाले लोगों में से 29 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि इंफ़्लुएंज़ा जैसी बीमारी से संबंधित दो लोगों में इसकी पुष्टि हुयी है।
कुमार ने बताया कि सोमवार को सामने आये 18 मामलों में नौ पुरूष एवं इतनी संख्या में महिलायें शामिल हैं । ये लोग पहले संक्रमित लोगों के संपर्क मं आये थे ।
उन्होंने कहा कि अबतक कुल 23 हजार 460 नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है, इनमें से अकेले सोमवार को 2093 नमूने जांच के लिये भेजे गये थे ।
उन्होंने कहा कि 19 हजार 497 नमूनों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY