देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 हजार से अधिक मामले

तिरुवनंतपुरम, 27 अप्रैल केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,819 नए मामले सामने आए जो राज्य में एक दिन में सामने आए महामारी के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही केरल में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,60,364 हो गई है।

राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने स्थिति को ‘‘गंभीर’’ करार दिया।

केरल में महामारी के आज सामने आए मामलों में 86 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

विजयन ने कहा कि महामारी को आज 18,413 लोगों ने शिकस्त दी और इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 12,07,680 हो गई है।

राज्य में 32 और लोगों की मौत के बाद बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,170 हो गई है।

विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में स्थिति ‘‘गंभीर’’ है।

राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,47,181 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)