चक्रवाती तूफान Yaas के बीच ओडिशा में हुआ 300 से भी ज्यादा बच्चों का जन्म, कई माता-पिता ने नवजात का नाम रखा यास
Baby. (File Photo: IANS)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) प्रशासन चक्रवात 'यास' (Cyclone Yaas) से जूझ रहा है, जिसने राज्य में व्यापक तबाही मचाई है.  इस बीच तटीय राज्य में 300 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ और कुछ परिवारों ने अपने नवजात बच्चों का नाम चक्रवाती तूफान के नाम पर ‘यास’ (Yaas) रखा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इनमें से कई बच्चों का जन्म मंगलवार की रात को हुआ था, जब चक्रवाती तूफान देश के पूर्वी तट पर पहुंच रहा था, जबकि कुछ अन्य ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने उस समय दुनिया की रोशनी देखी, जब 'यास' ने बालासोर जिले से 50 किलोमीटर दक्षिण में बहानागा के पास दस्तक दी.

बालासोर के पारखी इलाके की रहने वाली सोनाली मैती ने कहा कि वह अपने लड़के के लिए 'यास' से बेहतर नाम नहीं सोच सकती थीं, जिसका जन्म चक्रवात के आगमन को चिह्नित करता है. इसी तरह, केंद्रपाड़ा जिले की सरस्वती बैरागी ने कहा कि उसने तूफान के नाम पर अपनी नवजात बच्ची का नाम रखा, इस तरह सभी को उसके आने का समय याद रहेगा. यह भी पढ़ें: Yaas Cyclone का असर: पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना

बैरागी ने कहा, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरी बच्ची एक ऐसे दिन दुनिया में आयी, जिसे सभी लोग याद रखेंगे. मैंने उसका नाम 'यास' रखा है." अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह की खबरें राज्य के अन्य हिस्सों से भी आई हैं. 'यास' को इसका नाम ओमान से मिला है. कहा जाता है कि यह शब्द फारसी से उत्पन्न हुआ है, और अंग्रेजी में इसका अर्थ है 'जैस्मीन'.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)