
‘वेस्टर्न न्यूज’ वेबसाइट पर जारी खबर के अनुसार, म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख एवं वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने राजधानी नेपीता में बताया कि भूकंप के कारण अब तक 2,719 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4,521 व्यक्ति घायल हैं और 441 लापता हैं. यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में किया जाएगा पेश, चर्चा के लिए 8 घंटे आवंटित: किरेन रिजिजू
भूकंप से प्रभावित कई क्षेत्रों में अब भी बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है.