महाराष्ट्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर अब तक 11,000 से अधिक लोग गिरफ्तार
जमात

मुंबई, 19 अप्रैल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) के​ नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 22 मार्च से लेकर अब तक 56,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये और 11,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 55,393 मामले और अवैध परिवहन के लिए 1051 मामले दर्ज किये गये हैं ।

उन्होंने बताया कि हमने कुल 11, 645 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही और 36,935 वाहनों को जब्त कर 22 मार्च से लेकर अब तक 2,06,73,644 रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गई है।

पुलिस ने बताया कि कुल 567 लोग पृथकवास आदेशों का उल्लंघन करते पाए गए हैं।

राज्य में अब तक आठ अधिकारियों समेत 40 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)