नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में COVID19 के 10 हजार से अधिक मामले दर्ज, ठीक होने की दर 85 प्रतिशत तक बढ़े

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रमुख ए पी माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बल में अब तक कोविड-19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से स्वस्थ होने की दर लगभग 85 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि बल यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है कि इसके जवान स्वस्थ रहें और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर उच्च रहे.

CRPF के जवानों पर कोरोना का कहर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रमुख ए पी माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बल में अब तक कोविड-19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से स्वस्थ होने की दर लगभग 85 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि बल यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है कि इसके जवान स्वस्थ रहें और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर उच्च रहे. माहेश्वरी ने कहा, "हमारे बल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के अब तक 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं. स्वस्थ होने की दर लगभग 80-85 प्रतिशत है."

सीआरपीएफ के महानिदेशक ने यहां विजय चौक पर 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' के समापन समारोह में संवाददाताओं से कहा, "कोविड-19 के दौरान इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना इस तथ्य को रेखांकित करने के लिए है कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारियों से निपटने के लिए फेस मास्क पहनकर और भौतिक दूरी जैसे चिकित्सकीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा शारीरिक क्षमता को मजबूत करने की आवश्यकता है."

यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या, साली पर भी चलाई गोली

बल के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक मोसेस दिनाकरन ने कहा कि देशभर में तैनात बल के कर्मियों ने 15 अगस्त को शुरू हुई 'फिटनेस' पहल के तहत 1.5 करोड़ किलोमीटर तक की दौड़ लगाई है. इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों, देश के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता जी एस रंधावा, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, भारोत्तोलन चैंपियन कुंजारानी देवी सहित खिलाड़ियों तथा अन्य ने विजय चौक से इंडिया गेट तक दौड़ लगाई. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक सीआरपीएफ के 58 कर्मियों की जान गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\