देश की खबरें | राज्यों के पास कोविड रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध, तीन दिन में मिलेंगी लगभग पांच लाख अतिरिक्त खुराक
Corona

नयी दिल्ली, 29 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं तथा अगले तीन दिन में उन्हें लगभग पांच लाख खुराक और उपलब्ध कराई जाएंगी।

केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क और राज्यों द्वारा सीधे खरीद श्रेणी के तहत अब तक 22.77 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई हैं।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से 20,80,09,397 खुराक इस्तेमाल की जा चुकी हैं जिनमें बेकार हुईं खुराक भी शामिल हैं।

इसने कहा, ‘‘राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड रोधी टीके की अब भी 1.82 करोड़ (1,82,21,403) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उन्हें अगले तीन दिन में 4,86,180 खुराक और मिलेंगी।’’

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने में केंद्र उनकी मदद कर रहा है।

इसने कहा कि वह राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सीधे खरीद श्रेणी में टीका मुहैया कराने में भी सहायता कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)