UP Monsoon 2021: उत्तर प्रदेश पहुंचा मानसून, अनेक हिस्सों में जमकर हुई बारिश
राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में सोमवार और मंगलवार को भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon) पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य (State) के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश (Rain) हुई. आंचलिक मौसम केन्द्र (Zonal Meteorological Center) की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के ज्यादातर इलाकों में वर्षा हुई. Monsoon 2021: दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश बनी आफत, सड़के डूबी, लोकल ट्रेनें रुकी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
इस अवधि में सिकन्दराराउ (हाथरस) में सबसे ज्यादा 24 सेंटीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा एटा में 23, नगीना (बिजनौर) और पूरनपुर (पीलीभीत) में 15-15, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) में 14, बहेड़ी (बरेली) में 12, धामपुर (बिजनौर) और मवाना (मेरठ) में 11-11, क्वारसी (चित्रकूट), कासगंज, नरौरा (बुलंदशहर) और पटियाली (कासगंज) में नौ-नौ, हाथरस, टांडा (रामपुर), सहावर (एटा), अलीगढ़, तुलसीपुर (बलरामपुर) तथा टांडा (आम्बेडकर नगर) में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी.
राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में सोमवार और मंगलवार को भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)