Avinash Sable Falls at Monaco Diamond League: गिरने के कारण मोनाको डायमंड लीग में दौड़ पूरी नहीं कर पाए अविनाश साबले

मोनाको, 12 जुलाई : भारत के अनुभवी स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले गिरने के कारण मोनाको डायमंड लीग में दौड़ पूरी नहीं कर सके लेकिन तेजी से उभरते धावक अनिमेष कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रगति जारी रखते हुए अंडर-23 की 200 मीटर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया. ओलंपियन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक साबले को अपनी पसंदीदा 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में शीर्ष पांच में जगह बनाने की उम्मीद थी लेकिन शुक्रवार की रात को वह दौड़ के शुरू में ही गिर गए. इसके बाद वह असहज महसूस करने लगे.

मौजूदा एशियाई चैंपियन साबले लंगड़ाते हुए ट्रैक से बाहर चले गए और उनकी चोट की गंभीरता अभी तक ज्ञात नहीं है. यह 30 वर्षीय खिलाड़ी सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन इस वर्ष वह अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह पिछले दो डायमंड लीग मुकाबलों में 13वें और आठवें स्थान पर रहे हैं. मोरक्को के सौफियान एल बक्काली ने 8:01.18 सेकंड के समय के साथ दौड़ जीती, जबकि जापान के रयुजी मिउरा 8:03.43 सेकंड के समय के साथ 19 धावकों में दूसरे और कीनिया के एडमंड सेरिम 8:04.00 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे. यह भी पढ़ें : WI vs AUS 3rd Test 2025 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच से पहले जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी टीम प्रेडिक्शन

कुजूर ने अंडर-23 की 200 मीटर स्पर्धा में 20.55 सेकंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया. छत्तीसगढ़ के रहने वाले इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शुरू से लेकर आखिर तक चुनौती पेश की. ऑस्ट्रेलिया के किशोर खिलाड़ी गाउट 20.10 सेकंड के साथ शीर्ष स्थान पर रहे. बोत्सवाना के बुसांग कोलेन केबिनाथशिपी (20.28 सेकेंड) और दक्षिण अफ्रीका के नईम जैक (20.42 सेकेंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. कुजूर के नाम 200 मीटर दौड़ में 20.32 सेकंड का समय का भारतीय राष्ट्रीय रिकार्ड है.