अनंत सिंह के करीबी मोकामा उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं: भाजपा
बीजेपी (Photo Credits PTI)

पटना, 9 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने शनिवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष दावा किया कि गैंगस्टर से नेता बने अनंत सिंह के करीबी मोकामा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक के रूप में सिंह की अयोग्यता के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया है. भाजपा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विधायक और राज्य महासचिव संजीव चौरसिया के नेतृत्व वाले पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग को एक ईमेल भेजा है, जिसमें रेखांकित किया गया है कि सिंह की पत्नी नीलम देवी ‘‘संभावित उम्मीदवार’’ एक प्रमुख सहयोगी कार्तिक कुमार के साथ मोकामा का चक्कर लगा रही हैं, जिन्होंने हाल में एक आपराधिक मामले में अपनी कथित संलिप्तता के विवाद के कारण राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

मोकामा से चार बार के विधायक सिंह ने अपने पैतृक आवास से हथियार और विस्फोटक बरामद होने के मामले में यहां की एक अदालत द्वारा दोषसिद्धि के बाद इस साल की शुरुआत में विधानसभा की सदस्यता खो दी थी. हालांकि सात दलों के सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन’ का सबसे बड़ा घटक दल राजद है, लेकिन गठबंधन को अभी यह तय करना बाकी है कि उसका कौन सा सहयोगी इस सीट से उम्मीदवार उतारेगा. यह भी पढ़ें: Milad-ul-Nabi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को मिलाद-उल-नबी की बधाई दी

बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘उनके पास ‘महागठबंधन’ के सामने कोई मौका नहीं है, क्योंकि गठबंधन दोनों सीटों पर उपचुनाव जीतने जा रहा है. इसलिए वे हताशा में शोर कर रहे हैं.’’