अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट में 90 विकेट चटकाए हैं लेकिन 2021 में जमैका टेस्ट के बाद वह पाकिस्तान के लिए लाल गेंद के प्रारूप में नहीं खेले हैं।
चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने बताया कि अफरीदी को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रखने के लिए टेस्ट टीम शामिल नहीं किया गया।
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो घरेलू टेस्ट से बाहर रहे नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और बाएं हाथ के मीर हमजा तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी संभालेंगे।
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत अगले मंगलवार से होगी जिसमें सबसे पहले तीन टी20, फिर इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और फिर सेंचुरियन तथा केपटाउन में दो टेस्ट मैच होंगे।
टीम इस प्रकार हैं:
टेस्ट: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, साईम अयूब और सलमान अली आगा।
एकदिवसीय: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
टी20: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राऊफ, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)