तिरुवनंतपुरम, एक नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के लोगों को राज्य की स्थापना दिवस के मौक पर बधाई दी।
केरल के 64वें स्थापना दिवस का उत्सव महामारी की वजह से सादा और सरल तरीके से ही मनाया जा रहा है। सरकार ने वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया है।
यह भी पढ़े | MP By Election 2020: कमलनाथ बोले, सत्ता में आने पर कांग्रेस कर्मचारी विरोधी फैसले करेगी निरस्त.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य ने राज्य के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
केरल की स्थापना एक नवंबर 1956 को त्रावणकोर, कोचीन और मालाबार प्रांतो को मिलाकर की गयी थी।
यह भी पढ़े | Unlock 6.0 Guidelines: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोगों हो सकते हैं शामिल.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के विकास में अमिट योगदान देने वाले राज्य की अद्भुत जनता को केरल पिरवी (गठन) के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केरल के प्राकृतिक सौंदर्य ने इसे सर्वाधिक लोकप्रिय गंतव्य स्थलों में शामिल किया है और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। केरल की सतत प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
वहीं राज्यपाल ने मलयालम में राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि अब लक्ष्य ‘नव केरलम’ के ज्यादा से ज्यादा विकास का होना चाहिए। उन्होंने मातृ मलयालम के विकास को भी महत्व देने की बात कही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)