Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे नरेन्द्र मोदी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एन. चंद्रबाबू नायडू 12 जून को शपथ लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अमरावती, 8 जून : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एन. चंद्रबाबू नायडू 12 जून को शपथ लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य के राज्यपाल (एस. अब्दुल नजीर) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के (नायडू के) शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.’’ यह भी पढ़ें : PM Modi’s Oath Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
नायडू बुधवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मुख्य सचिव ने समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की.