प्रधानमंत्री मोदी सबसे बड़े कद के नेता, पूर्वोत्तर में राजनीतिक दलों को उनका समर्थन करना ही होगा: मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
Himanta Biswa Sarma

गुवाहाटी, 9 मार्च : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Vishwa Sharma) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर में चुनाव लड़ने वाले सभी राजनीतिक दलों को यह समझ लेना चाहिए कि अंतत: उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करना ही होगा. शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि देश के नेताओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद ‘‘सबसे बड़ा’’ है और इस क्षेत्र में हर कोई उन्हें पसंद करता है. नगालैंड में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा गठबंधन वाली सरकार को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में प्रवेश करने से पहले सभी दलों का यह समझ लेना चाहिए कि जल अंतत: समुद्र में ही मिलता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद सबसे बड़ा है और सभी उन्हें पसंद करते हैं.’’

शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के संयोजक भी हैं. शर्मा ने हालांकि इस सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि नगालैंड का घटनाक्रम जद (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी का संकेत है. भाजपा नेता ने तंज करते हुए कहा, ‘‘मैंने उनके बारे में ज्यादा शोध नहीं किया है. लेकिन नीतीश कुमार को लेकर, आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते.’’ यह भी पढ़ें : MP: साइबर ठगों ने इंदौर के पुलिस आयुक्त के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता बनाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे के दौरान पिछले दिनों उनकी टिप्पणियों को लेकर हुए विवादों के लिए शर्मा ने उन्हें आड़े हाथों लिया और दावा किया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ‘‘भारत में उनकी कोई नहीं सुनता’’. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जानते हैं कि भारत में उन्हें कोई नहीं सुनेगा. इसलिए उन्होंने भारत विरोधी कुछ लोगों को लंदन में जमा किया और उनके समक्ष बोला.’’ असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश के बाहर भाषण देकर पहली बार गांधी ने कुछ बुद्धि का प्रदर्शन किया. इसके लिए हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए.’’