नयी दिल्ली, 9 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रबींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) को रविवार को उनकी 160वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. टैगोर का जन्म सात मई को हुआ था लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उनका जन्मदिन पारंपरिक बंगाली पंचांग के अनुसार मनाया जाता है और इस साल उनकी जयंती रविवार को आयी. उनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था. मोदी ने टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘टैगोर की जयंती पर, मैं महान गुरुदेव टैगोर को नमन करता हूं. उनके अनुकरणीय आदर्श हमें ऐसा भारत बनाने की ताकत और प्रेरणा देते रहें, जिसका उन्होंने सपना देखा था.’’
टैगोर नाटककार, दार्शनिक और कवि थे. उन्हें साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और महान योद्धा महाराणा प्रताप को भी श्रद्धांजलि दी. गोखले और महाराणा प्रताप का आज ही के दिन जन्म हुआ था. यह भी पढ़ें : COVID-19: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 244 नये मामले
अपने अप्रतिम साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2021
On Tagore Jayanti, I bow to the great Gurudev Tagore. May his exemplary ideals keep giving us strength and inspiration to build the India he dreamt of.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2021
मोदी ने कहा कि गोखले ने अपना जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया और यह देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने प्रतिम साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा.’’