देश की खबरें | किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा करने में असफल रही मोदी सरकार: गहलोत

जयपुर, 16 फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2022 तक किसानों को आय दोगुनी करने के वादे को पूरा करने में असफल रहे हैं।

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे और अभी तक शायद वो उसमें पूरी तरह कामयाब नहीं हुए हैं। राजस्थान में किसानों की आमदनी कैसे बढ़े, कैसे मजबूत हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार कई योजनाएं लागू की जा रही हैं।’’

गहलोत पंत कृषि भवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे जहां राजस्थान किसान आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने कार्यभार संभाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इस साल पहली बार किसानों के लिये अलग से बजट पेश करने का फैसला किया है, और हम लोग उसी तैयारी में लगे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा ‘‘किसानों की आमदनी कैसे बढ़े, उसके लिए खेतों में ही कैसे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगें, उसके लिए छूट दे दी गई है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य में गांवों में अंग्रेजी स्कूल खुल रहे हैं, इससे 10-15 साल के बाद राजस्थान में क्रांतिकारी फर्क पड़ेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)