Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने COVID-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से मांगी उनकी राय
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI/File)

नयी दिल्ली, 18 दिसम्बर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर शुक्रवार को लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा. मोदी ने 27 दिसम्बर को उनकी ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले लोगों से उनकी राय मांगी है, जो इस साल का आखिरी प्रसारण होगा.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसम्बर को ‘मन की बात’ के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें. ‘एमवाय जीओवी’, ‘नमो’ एप पर अपने विचार साझा करें या 1800-11-7800 नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें.’’ Corona Vaccine Update: पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन विकसित कर रही जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी से सोमवार को करेंगे चर्चा

‘मन की बात’ के मासिक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर मोदी रेडियो पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं.