अहमदाबाद, 21 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज 28 अक्टूबर को वड़ोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल)-एयरबस कारखाने का उद्घाटन करेंगे और एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, परिवहन विमान सी-295 के विनिर्माण संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में रखी थी। इसमें कहा गया कि अगले सोमवार को मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज इसका उद्घाटन करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सांचेज के साथ मोदी वड़ोदरा में महत्वाकांक्षी एयरबस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत यह पहल देश में विमानों के विनिर्माण को बढ़ावा देने वाली है। प्रधानमंत्री ने ठीक दो वर्ष पहले 30 अक्टूबर, 2022 को वड़ोदरा में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।’’
इसमें कहा गया कि टाटा-एयरबस परियोजना में भारतीय वायुसेना के लिए परिवहन विमानों का उत्पादन होगा और यह रक्षा क्षेत्र के भीतर विमानन के नए युग की शुरुआत का संकेत है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘वड़ोदरा में दोनों प्रधानमंत्रियों की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक भी होगी।’’
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, वड़ोदरा नगर निगम दोनों नेताओं की यात्रा के लिए तैयारियां कर रहा है।
भारत ने सितंबर 2021 में वायुसेना के पुराने एवरो-748 विमानों की जगह 56 सी-295 परिवहन विमानों के उत्पादन के लिए एयरबस डिफेंस और स्पेस के साथ करीब 21,000 करोड़ रुपये का करार किया था।
इस परियोजना में पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा भारत में सैन्य विमानों का विनिर्माण किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)