Mizoram Assembly Elections: मतदान के बीच मतगणना की तिथि बदलने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लालबियाकथंगा
Vote (Photo Credit: ANI)

आइजोल, 7 नवंबर : मिजोरम के 65 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मतगणना की तिथि पुनर्निर्धारित करने की मांग पर निर्वाचन आयोग की "चुप्पी" के खिलाफ मंगलवार को अनशन किया. मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना का दिन तीन दिसंबर यानी रविवार तय किया है. ईसाई-बहुल राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से मतगणना की तिथि बदलने का आग्रह किया है क्योंकि रविवार को गिरजाघर के कार्यक्रम होते हैं.

लालबियाकथंगा ने निर्वाचन आयोग को भी इस मांग को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने अनशन के साथ अपना विरोध जताने के लिए मतदान का दिन चुना. वह आइजोल के मध्य में राज्य सरकार के स्वामित्व वाले सभागार 'वनपा हॉल' के सामने जा बैठे. लालबियाकथंगा ने कहा, ‘‘अनशन सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 4 बजे तक जारी रहेगा, जब मतदान समाप्त होगा.’’ लालबियाकथंगा को "वॉक-ए-थॉन मैन" के रूप में जाना जाता है क्योंकि उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के लिए कई बार सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा की है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस अकबर को महान मानती है, भाजपा महाराणा प्रताप को: मुख्यमंत्री योगी

लालबियाकथंगा ने कहा कि वह विरोध दर्ज कराने के लिए अपना वोट नहीं डालेंगे. उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हालांकि मेरी बहुत इच्छा है कि मैं अपना वोट डालूं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि निर्वाचन आयोग मतगणना की तारीख बदलने की हमारी याचिका पर कोई कार्रवाई करने में विफल रहा.’’