Mizoram Budget-2022-23: मिजोरम के मुख्यमंत्री ने पेश किया 2022-23 का बजट, कोई नया कर नहीं
मुख्यमंत्री जोरमथंगा ( Photo Credits: PTI)

आइजोल, 25 फरवरी : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने बृहस्पतिवार को 2022-23 का बजट पेश किया. इसमें कुल 14,008 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव किया गया है और साथ ही किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 6,025.44 करोड़ रुपये की पूरक अनुदान मांग भी पेश की.

वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे जोरमथंगा ने कहा कि राज्य गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है जिसका कारण केंद्र से करों में पर्याप्त हिस्सेदारी का जारी नहीं होना है. कुल 14,008 करोड़ रुपये के व्यय में 28.57 प्रतिशत पूंजी व्यय के लिए निर्धारित किया गया है जबकि राजस्व व्यय की हिस्सेदारी 71.43 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : किसान आवारा पशुओं को योगी आदित्यनाथ के आवास पर छोड़ दें: भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2022-23 में 39,458.50 करोड़ रुपये अनुमानित है. यह 2021-22 के 33,793.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.76 प्रतिशत वृद्धि को बताता है.