आइजोल, 17 जुलाई: मिजोरम के प्रमुख गिरजाघरों के संगठन ने पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए रविवार को राज्य भर में प्रार्थनाओं के आयोजन की अपील की है. राज्य इस बीमारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. एक वरिष्ठ चर्च पदाधिकारी ने शनिवार को बताया कि मिजोरम कोहरान हरुआतुते कमेटी (एमकेएचसी) ने लोगों से अपने घरों में शाम सात बजे प्राथना करने को कहा है. उन्होंने बताया कि आइजोल के जरकावत प्रेस्बिटेरियन चर्च भवन में प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मिजोरम हरसंभव प्रयास कर रहा है, हमारे डॉक्टर और मेडिकल विशेषज्ञ अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं. इन सभी से हालात बहुत सुधरे हैं, लेकिन अभी तक कोविड-19 के मामलों में विशेष कमी नहीं आयी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने पापों के लिए माफी मांगनी चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि यह महामारी जल्दी हमारा पीछा छोड़े.’’
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मिजोरम ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एएमसी क्षेत्र में लगाया पूर्ण लॉकडाउन
चर्च के पदाधिकारी ने कहा कि प्रार्थनाओं में असम के साथ सीमा विवाद, म्यांमा में राजनीतिक संकट और शरणार्थियों जैसे मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने लोगों से राज्यभर में होने वाली प्रार्थनाओं में शामिल होने की अपील की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)