मित्रा का सीतारमण को पत्र, कंपनियों को सीएसआर कोष से कोविड-19 के लिए धन देने की अनुमति की मांग

कोलकाता, 17 अप्रैल पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा है कि कंपनियों को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्य (सीएसआर) कोष से कोविड-19 से निपटने के लिए धन देने की अनुमति दी जाए।

मित्रा ने बृहस्पतिवार को यह पत्र लिख है। यह इस मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख के अनुरूप है।

मित्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत राज्य आपात कोष बनाया है। यह कोष विशेष रूप से कोरोना वायरस से निपटने को किए जा रहे प्रयासों के लिए हैं।

उन्होंने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के एक सर्कुलर का उल्लेख करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए सीएसआर कोष से दिया गए धन को सीएसआर गतिविधि माना जा सकता है।

मित्रा ने पत्र में कहा कि मंत्रालय एक अन्य सर्कुलर को लेकर असमंजस पैदा हो गया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री राहत कोष या राज्य द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए बनाए गए किसी अन्य कोष में योगदान को सीएसआर गतिविधि नहीं माना जाएगा।

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसा होने पर राज्य के इस महामारी से निपटने के लिए धन जुटाने के प्रयासों को झटका लगेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)