ICC Women ODI Ranking: मिताली राज ने रचा इतिहास, फिर बनीं दुनिया की नंबर वन महिला बल्लेबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिताली राज (Photo Credits: Twitter)

दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) मंगलवार को जारी आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग (ICC Women ODI Ranking) में शीर्ष स्थान पर बरकरार है जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) की एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने शीर्ष पांच में वापसी की. मिताली के नाम 762 रेटिंग अंक हैं. इस सूची में शीर्ष 10 में स्मृति मंधाना (Smrti Mandhaana) भी शामिल है जो सातवें स्थान पर है.  IND vs AUS: मिताली का एक और अर्धशतक, भारत के आठ विकेट पर 225 रन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 79 रन की पारी खेलने वाली सैटरथवेट ने शीर्ष पांच में वापसी की. पिछली रैंकिंग सूची में मिताली के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गयीं है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों से बाहर रहने के कारण उनका एक रेटिंग अंक घट गया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 107 गेंदों में 89 रन की मैच जिताने वाली पारी के दम पर वह शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रही. वह नताली साइवर और लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर है.

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि स्पिनर पूनम यादव गेंदबाजों में नौवें स्थान पर बनी हुई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी की अगुवाई वाली हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)