Delhi Weather Update: दिल्ली में धुंध भरी सुबह, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
Delhi Air Pollution

नयी दिल्ली, 3 जनवरी : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह कोहरे भरी रही और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 रेलगाड़ियां एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में दृश्यता में मामूली सुधार देखा गया. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. इस दौरान, सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 328 दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे, न्यूनतम तापमान ठंड को दे रहा मात!

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिसंबर 2023 राष्ट्रीय राजधानी में छह वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा. दिल्ली में इस महीने के दौरान एक भी दिन ‘शीत लहर वाला’ दर्ज नहीं किया गया.