नोएडा, 3 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में बृहस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ. प्रदूषण की जानकारी देने वाले ऐप ‘समीर’ के अनुसार ये शहर बुधवार को ‘डार्क रेड जोन’ में थे, जबकि बृहस्पतिवार को ये ‘रेड जोन’ में आ गए हैं. ऐप के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) (AQI) 360 दर्ज किया गया, गाजियाबाद में यह सूचकांक 376 रहा. बुलंदशहर (Bulandshahar) में एक्यूआई 384 रहा, हापुड़ में 178, फरीदाबाद में 314, गुरुग्राम में 315 दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) (NCR) में छह दिनों बाद वायु गुणवत्ता मैं मामूली सुधार हुआ है. वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से एनसीआर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, तथा आंखों में जलन हो रही है.
वायु प्रदूषण रोकने के लिए 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) (Graded Ripsons Action Plan) लागू है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई दिनों से किसानों के प्रदर्शन के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)