चंडीगढ़, 19 जून हरियाणा के कैथल में अंतर-जातीय विवाह को लेकर अपनी बहन की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय एक किशोर को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना पीड़िता कोमल रानी के ससुराल में हुई।
महिला के ससुर ने पत्रकारों को बताया कि कोमल रानी और उनके बेटे अनिल कुमार की फरवरी में शादी हुई थी। इसके बाद से उन्हें उसके परिवार से धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस बात से नाराज था कि रानी ने अनुसूचित जाति समुदाय के एक लड़के से शादी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी बहन के घर गया और गोली चला दी, जिससे रानी की मौके पर ही मौत हो गई।
उसने बताया कि रानी की सास और ननद को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)