नयी दिल्ली, 3 मार्च : राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार की सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं.
आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार आया और वह सुबह नौ बजे ‘मध्यम’ श्रेणी (193) में दर्ज किया गया दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई खराब श्रेणी के साथ 225 दर्ज किया गया था. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी अपना अभिभाषण पूरा किए बिना विधान भवन से बाहर चले गए
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.