आज का मौसम: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.9 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के पिछले 24 घंटे में 57 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने राजधानी में दिन में बादल छाए रहने तथा मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान जताया है।
कल का मौसम- अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में कल आकाश साफ़ ही रहेगा
#Delhi received heavy #rain in last 24 hours. #Safdarjung recorded 57 mm, #Palam 78, #Ayanagar 71, and #Lodhi road recorded 49.6 mm. Light rain in patches is possible today. The weather will clear up tomorrow on September 15. #Monsoon2024 #DelhiRains @SkymetWeather@JATINSKYMET
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) September 14, 2024
दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 54 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)