Karnataka Airport Accident: बेंगलुरु हवाई अड्डे पर खड़े इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकरायी मिनी बस

बेंगलुरु, 20 अप्रैल : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने बताया कि यह बस विमान के ‘अंडरकैरेज’ (निचले ढांचे) से टकरा गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

एक बयान में कहा गया, “18 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी (थर्ड पार्टी) द्वारा संचालित वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया." बयान में कहा गया है कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं. यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: राज और उद्धव के बीच सुलह की अटकलों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भड़के एकनाथ शिंदे

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, "हम बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं. मामले की जांच जारी है और जरूरत के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."