हैदराबाद, एक नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठ-गांठ है और वह केवल उनकी पार्टी का वोट काटती है।
रमेश ने यह बात असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम के गढ़ हैदराबाद में कांग्रेस की ‘भारत-जोड़ो’ यात्रा पहुंचने पर की।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम को भाजपा से ‘‘ऑक्सीजन मिलता है’’ और बदले में वह भगवा पार्टी को ‘‘बूस्टर डोज’’देती है।
ओवैसी के गढ़ माने जाने वाले हैदराबाद में कांग्रेस की यात्रा के पहुंचने और भविष्य में ओवैसी की पार्टी के रुख के बारे में पूछने पर रमेश ने कहा,‘‘ वह राजनीतिक पार्टी है और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का हिस्सा थी, पहले वह कांग्रेस का इस्तेमाल करती थी और उसके लिए हमारी पार्टी ऑक्सीजन सिलेंडर थी और अब भाजपा उसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर है।’’
ओवैसी के बारे में रमेश ने कहा कि वह उनके अच्छे मित्र हैं और वह उनके साथ बहस करते रहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें भाजपा से ऑक्सीजन मिल रही है और भाजपा एआईएमआईएम को बूस्टर डोज दे रही है। वे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘हम लोकतांत्रिक देश हैं,वे चुनाव लड़ते हैं। उनका काम चुनाव लड़ना और कांग्रेस का वोट काटना है। हर राज्य में वे ऐसा करते हैं। वे जाते हैं, अभियान चलाते हैं और कांग्रेस का वोट काटते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)