विदेश की खबरें | पुरस्कार समारोह में 19 सैनिकों की मौत की जांच कर रहे सैन्य अधिकारी: यूक्रेन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने कहा कि उसका मकसद रॉकेट बलों और तोपखाना दिवस आयोजित करने वाले सैन्य अधिकारियों की जवाबदेही तय करना है जिन्होंने शुक्रवार को जापोरिजिया में युद्ध मोर्चे के नजदीक समारोह आयोजित किया था जिस पर रूस के ड्रोन आसानी से नजर रख सकते थे।

घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यूक्रेन वासी युद्ध मोर्चे के नजदीक समारोह आयोजित करने की योजना की आलोचना कर रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ज़करपत्तिया की 128वीं पर्वतीय युद्धक ब्रिगेड द्वारा रॉकेट बल और तोपखाना दिवस पर आयोजित समारोह में हुए ‘‘इस हादसे से बचा जा सकता था।’’

जांच की यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब अधिकारियों ने बताया कि ओडेसा में रूसी ड्रोन एवं मिसाइल के हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं और एक कला संग्रहालय क्षतिग्रस्त हो गया है जो यूनेस्को विश्व विरासत का हिस्सा है।

ओडेसा राष्ट्रीय कला संग्रहालय ने बताया कि सात प्रदर्शनियां हमले में क्षतिग्रस्त हो गई हैं और संग्रहालय के बाहर बड़ा गड्ढा बन गया है। संग्रहालय अपना 124वां स्थापना दिवस मना रहा है। रूस के हमले में क्षतिग्रस्त प्रदर्शनियों में अधिकतर समसामयिक यूक्रेनी कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित की गईं।

ओडेसा के संग्रहालय पर किए गए हमले की तस्वीर और वीडियो सामने आए हैं जिनमें कुछ पेंटिंग जमीन पर पड़ी हैं और वीथिकाओं में मलबा दिखाई दे रहा है।

यह हमला रूस के रक्षा मंत्रालय की इस रिपोर्ट के बाद आया है कि यूक्रेन ने मॉस्को के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप के पूर्वी हिस्से में केर्च शहर के जालिव गोदी को निशाना बनाकर क्रूज मिसाइल से हमला किया जिससे उसके एक युद्धपोत को नुकसान पहुंचा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)