नई दिल्ली, 2 दिसंबर: गाजियाबाद में बुधवार सुबह कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 2.7 मापी गई. भूकंप तड़के चार बजकर पांच मिनट पर आया और यह धरती की सतह के पांच किलोमीटर की गहराई पर था. अप्रैल से लेकर अब तक दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में कम तीव्रता वाले 15 से अधिक भूकंप आ चुके हैं.
भूकंप आने के बाद कई लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए. फिलहाल भूकंप के कारण किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि इस साल दिल्ली में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Leopard Spotted in Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सड़क पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल
वहीं, मार्च के बाद और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में 10 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)