Jake Paul vs Mike Tyson Boxing Fight: जैक पॉल से मुकाबला करने को तैयार हैं माइक टायसन, कहा- मेरे अलावा और कौन लड़ेगा
Jake Paul vs Mike Tyson (Photo: @MikeTyson)

एक समय दुनिया के सबसे खतरनाक मुक्केबाज रहे टायसन फिर से रिंग में उतर कर खुद को खतरे में डाल सकते हैं. रविवार को यहां जब उनसे पूछा गया कि वह जैक पॉल से मुकाबला क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने तपाक से उत्तर दिया. यह भी पढें: Mike Tyson Punches Jake Paul: माइक टायसन ने जेक पॉल को जोरदार मुक्का मारा, 'टायसन-पॉल' बॉक्सिंग मैच को नई तारीख का एलान, देखें वीडियो

टायसन ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘क्योंकि मैं ऐसा कर सकता हूं. क्या मेरे अलावा कोई और है जो ऐसा कर सकता है. इस मुकाबले में मेरे अलावा और कौन लड़ेगा.’’ इस दौरान प्रशंसकों ने टायसन के समर्थन में नारे लगाए जबकि पॉल की हूटिंग की.

टायसन और पॉल के बीच की यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था. टायसन को अल्सर की समस्या होने के कारण इसे टाल दिया गया था. यह मुकाबला अब 15 नवंबर को टेक्सास के आर्लिंगटन में होगा.

टायसन ने कहा कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने दो या तीन सप्ताह पहले अभ्यास शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा,‘‘और सुनो। मैं पूरी तरह से तैयार हूं.’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)