देश की खबरें | मौसम विभाग ने चक्रवात का कोई पूर्वानुमान नहीं जताया : आईएमडी

भुवनेश्वर, 22 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया कि वे अगले पखवाड़े ओडिशा में संभावित चक्रवात आने के संबंध में अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आईएमडी ने यह भी कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है लेकिन इसके गहरे दबाव का क्षेत्र में बदलने की कम संभावना है।

आईएमडी के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने यह बात उन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिनमें कहा गया था कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ओडिशा में चक्रवात आएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अक्टूबर के महीने को ओडिशा में चक्रवात अवधि माना जाता है, लेकिन आईएमडी ने अब तक ऐसा कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है। आईएमडी ने कम से कम 10 अलग-अलग मॉडल का विश्लेषण किया है और उनमें से दो ने संकेत दिया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है और यह प्रवाह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है।’’

महापात्र ने कहा, ‘‘लेकिन, यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि यह तट से कब टकराएगा और इसका संभावित असर क्या होगा। अब तक, आईएमडी ने चक्रवात का कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है और ओडिशा या किसी अन्य राज्य के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सितंबर के अंत में चक्रवाती प्रवाह बनने और उसके बाद कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।’’

‘साइक्लोन मैन’ के नाम से प्रसिद्ध महापात्र ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान ना देने और आईएमडी द्वारा साझा की जा रही जानकारी पर गौर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल की खाड़ी में बनने वाली संभावित प्रणाली पर पैनी नजर रख रहे हैं और स्पष्ट तस्वीर सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।’’

इस बीच, आईएमडी ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (7 सेमी से 11 सेमी) होने का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)