Lionel Messi Fitness Update: फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके लियोनेल मेस्सी, छठा विश्व़ कप खेलने पर बना संशय
Lionel Messi (Photo Credit: X)

ब्यूनस आयर्स, 16 जुलाई: अपने कैरियर में पहली बार फुलटाइम से पहले कोपा अमेरिका फाइनल से चोट के कारण बाहर हुए लियोनेल मेस्सी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और अपने ‘आखिरी किले’ में से एक फतेह करने के बावजूद वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाये. यह भी पढ़ें: Euro 2024: यूरोपीय चैम्पियनशिप 2024 और कोपा अमेरिका में टूटे कई रिकॉर्ड, जाने कौन से खिलाड़ी ने मारी बाजी

मेस्सी को पैर की चोट के कारण कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच से 64वें मिनट में बाहर जाना पड़ा. अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका खिताब जीता. मेस्सी के फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 2026 विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति है.

सैतीस वर्ष के मेस्सी चोट के कारण पिछले साल इंटर मियामी और अर्जेंटीना के काफी मैचों से बाहर रहे थे. कोपा अमेरिका में भी कई ग्रुप मैचों से उन्हें बाहर रहना पड़ा. इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में वह पेनल्टी चूके. उन्होने एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ सेमीफाइनल में किया.

मेस्सी ने मैच के बाद मीडिया से बात नहीं की और ना ही उनकी टीम ने चोट की गंभीरता के बारे में बताया.

अर्जेंटीना के 35 पार के धुरंधर एंजेल डि मारिया (36) और निकोलस ओटामेंडी (36) के अलावा स्थानापन्न गोलकीपर फ्रेंको अरमानी (37) का यह आखिरी टूर्नामेंट था. अब अर्जेंटीना को सितंबर में चिली और कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलने हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)