यहां संसद के सत्र के दौरान मर्केल ने कहा कि जर्मनी के वैज्ञानिक इस वायरस के बारे में खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोविड-19 के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग अत्यधिक महत्वपूर्ण है। संसद सत्र में सांसद सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एक दूसरे से उचित दूरी पर बैठे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘विज्ञान किसी एक देश तक सीमित नहीं रहा, इसने मानवजाति की सेवा की है। इसलिए यह कहने की जरूरत नहीं है कि जब भी कोई दवाई या टीका विकसित हो, परीक्षण हो या इस्तेमाल करने योग्य बन जाए तो इसे दुनियाभर में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए और पूरी दुनिया के लिए उसे किफायती बनाया जाना चाहिए।’’
मर्केल ने कोरोना वायरस के खिलाफ विश्व स्वास्थ्य संगठन के काम की प्रशंसा की। उन्होंने संगठन को एक अनिवार्य साझेदार बताया और उसके प्रति समर्थन जताया।
जर्मनी में कई हफ्तों के लॉकडाउन के बाद इस हफ्ते पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील देना शुरू किया गया है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिंग्स विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी में संक्रमण के मामले 1,50,000 से अधिक है, 5,000 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 1,00,000 से अधिक संख्या में लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। यहां संक्रमण की दर भी कम हो रही है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)










QuickLY