दिल्ली में बारिश और ठंडी हवाओं के चलते पारा लुढ़का
जमात

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल दिल्ली में रविवार को बारिश और ठंडी तेज हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 31.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

एक ओर जहां अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, वहीं न्यूनतम तापमान भी गिरकर 23.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

लोदी रोड मौसम स्टेशन पर तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस जबकि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी के अनुसार दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि आयानगर ऑब्जर्वेटरी में 23.2 मिमी और नजफगढ़ ऑब्जर्वेटरी में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है।

हवा में आर्द्रता का स्तर 57 से 79 प्रतिशत के बीच रहा।

इस बीच, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शाम चार बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 दर्ज की, जो कि मध्यम स्तर का माना जाता है।

मौसम विभाग ने सोमवार भी हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)