Navi Mumbai Crime: नवी मुंबई के देखभाल केंद्र में मानसिक रूप से बीमार महिला की हत्या
हिन्दी. महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक निजी देखभाल गृह में मानसिक रूप से बीमार 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई । हत्या का आरोप गृह में ही रहने वाली एक अन्य महिला पर है।
ठाणे, 12 जून: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक निजी देखभाल गृह में मानसिक रूप से बीमार 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई हत्या का आरोप गृह में ही रहने वाली एक अन्य महिला पर है
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार सुबह साढ़े 11 बजे ऐरोली में स्थित एक निजी देखभाल गृह में हुई उन्होंने बताया कि आरोपी 65 साल की महिला ने पीड़िता नंदा बोबाटे पर स्टील की प्लेट से हमला कर दिया. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: मुंबई में हैवानियत! मानसिक रूप से बीमार 11 वर्षीय लड़की से मानखुर्द में रेप, आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि हमले में बोबाटे की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया
उन्होंने बताया कि देखभाल गृह के कर्मचारियों की सूचना पर रबाले पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया हैअधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं मानसिक रूप से बीमार थी और उनका देखभाल गृह में इलाज किया जा रहा था उन्होंने बताया कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)