देश की खबरें | संसदीय समिति ने सदस्यों ने व्हाट्सएप की प्रस्तावित नयी नीति को लेकर चिंता जताई

नयी दिल्ली, 21 जनवरी संसद की एक समिति के सदस्यों ने व्हाट्सएप की निजता से जुड़ी नीति में प्रस्तावित बदलावों को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता प्रकट की।

सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित स्थायी समिति के समक्ष पेश होने वाले व्हाट्सएप के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रस्तावित बदलावों का मकसद और अधिक पारदर्शिता लाना है।

एक सदस्य के मुताबिक, समिति के कुछ सदस्यों ने कहा कि कंपनी का इस मुद्दे पर इस सवाल का जवाब देने में रुख अस्पष्ट है कि वह ऐसे बदलाव कैसे ला सकती है जो भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल नहीं हैं।

समिति ने फेसबुक, ट्विटर और इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ अलग से बात की।

बैठक के बाद व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम संसदीय समिति का आभार प्रकट करना चाहते हैं कि उसने हमें अपने समक्ष उपस्थित होने और विचार रखने का मौका दिया। हम भविष्य में भी सम्मानीय समिति से सहयोग करने को आशान्वित हैं।’’

व्हॉट्सएप ने हाल ही में उपयोगकर्ताओं को ‘इन-ऐप’ अधिसूचना के जरिये इन बदलावों की सूचना दी। व्हॉट्सएप ने कहा कि उसके मंच का इस्तेमाल जारी रखने के लिए प्रयोगकर्ताओं को नयी शर्तों तथा नीति पर आठ फरवरी तक सहमति देनी होगी।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)