चेन्नई, छह जनवरी पिछले साल दिसंबर में अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में यौन उत्पीड़न की शिकार हुई छात्रा के लिए न्याय की मांग करते हुए विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन का प्रयास कर रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) छात्र शाखा के कई सदस्यों को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
एआईएडीएमके के एक सदस्य ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रभावित छात्रों के समर्थन में तथा वास्तविक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास के तहत छात्रों और आम जनता को काली पट्टियां बांटीं।
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, क्योंकि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें बाद में रिहा कर दिया जाएगा।
गिरफ्तारी की निंदा करते हुए अन्नाद्रमुक छात्र शाखा के सचिव सिंगाई जी. रामचंद्रन ने जानना चाहा कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाली सरकार इससे इतना डरती क्यों है।
पुलिस वाहन में बिठाए जाने से पहले रामचंद्रन ने पूछा, ‘‘वे काली पट्टियों से क्यों डरते हैं?’’
अपने महासचिव के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक की छात्र शाखा, अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ न्याय की मांग कर रही है और वास्तविक अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिसंबर 2024 से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)