Sharddha Murder Case: पुलिस के हाथ लगी निराशा! वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार दूसरे दिन भी नहीं मिला
आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Photo: PTI)

 Sharddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां के जंगल में वारदात में इस्तेमाल किये गये हथियार की मेटल डिटेक्टर से तलाश की, लेकिन डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद बावजूद वह खाली हाथ लौटी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. डीएलएफ फेज-3 इलाके के जंगल में शुक्रवार को उस वक्त तलाशी ली गयी जब पुलिस को शक हुआ कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ 27 वर्षीय वालकर की कथित तौर पर हत्या करने के बाद यहां हथियार फेंक दिया होगा. पुलिस ने शुक्रवार को काले रंग की पॉलीथिन की थैली में जंगल से कुछ सामान बरामद किया था.

दिल्ली में पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये वालकर के शव के कुछ टुकड़े थे और उसके सिर का अब भी पता नहीं चल सका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इस बीच, शनिवार को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली में पूनावाला के घर से एक धारधार वस्तु बरामद की है और यह पता लगाया जाएगा कि शव के टुकड़े करने के लिए क्या इसका इस्तेमाल किया गया था. यह भी पढ़े: Video: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को मिला बड़ा सबूत, आरोपी आफताब CCTV में हाथ में बैग और बॉक्स लेकर घर से बाहर जाता दिखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने घर के सभी कपड़े भी अपने कब्जे में ले लिए और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. हालांकि, इनमें वे कपड़े शामिल नहीं हैं जो पूनावाला और वालकर ने 18 मई को हत्या के दिन पहने थे. उन्होंने बताया कि पूनावाला के कार्यालय के सहयोगी, जिन्हें श्रद्धा कॉल किया करती थी और अपनी आपबीती सुनाती थी, उनसे पूछताछ किए जाने की संभावना है।

पुलिस विभाग के एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने पूनावाला के आवास में मौजूद सभी कपड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है। इनमें वालकर के कपड़े भी शामिल हैं। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद किए हैं. सूत्रों ने बताया कि शव के और टुकड़ों का पता लगाने के लिए पूनावाला को दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)